Republic Day 2022: From drone show by 1,000 indigenously developed drones to grand flypast by 75 aircraft of Indian Air Force, a series of new events was conceptualised by the Ministry of Defence for the emblematic R-day event and the ‘Beating the Retreat’ ceremony at Vijay Chowk on Saturday (January 29)
By India.com News Desk, New Delhi:
INDIA celebrated its 73rd Republic Day amid tight security with the iconic grand parade at the majestic Rajpath, however, this year the grand event witnessed many firsts. From drone show by 1,000 indigenously developed drones to grand flypast by 75 aircraft of Indian Air Force, a series of new events was conceptualised by the Ministry of Defence for the emblematic R-day event and the ‘Beating
the Retreat’ ceremony at Vijay Chowk on Saturday (January 29).The celebrations this year were special as India is in the 75th year of Independence – being celebrated as ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’. The government had said that the Republic Day celebrations will now be celebrated for a week – between January 23 and 30 – every year. The celebrations which commenced on January 23, the birth anniversary of great freedom fighter Netaji Subhas Chandra Bose will end on January 30 – (Martyrs’ Day).
Republic Day Parade
The Republic Day ceremony started with PM Modi visiting the National War Memorial. This year, the iconic parade at Rajpath began at 10:30 am, instead of 10 am, to provide better visibility to the parade and flypast. As per the tradition, the National Flag was unfurled followed by the National Anthem with a booming 21-gun salute. In the wake of COVID-19, special arrangements have been made such as the number of seats for spectators has been significantly reduced and people were encouraged to register online to witness the live celebrations. Besides, only double vaccinated adults/one dose vaccinated children of 15 years and above were allowed entry at the parade. Children below 15 years of age were not permitted.
Jonty Rhodes shares letter PM Modi sent to him on India’s Republic Day
Congress releases 2nd list of candidates for Punjab elections
पुजारा-रहाणे का ‘बी’ श्रेणी में जाना तय, शार्दुल-अक्षर को मिलेगा फायदा !
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की सालाना कांट्रेक्ट लिस्ट में सीनियर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और
पूर्व टेस्ट कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का डिमोट होना तय है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक बीसीसीआई ने अक्टूबर 2021 से सितंबर 2022 के लिए क्रिकेटर्स की सालाना अनुबंध की सूची तैयार कर ली है. ड्राफ्ट के मुताबिक पुजारा-रहाणे को ए की जगह बी श्रेणी में स्थान दिया जाएगा है. इसी तर्ज पर खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर तेज गेंदबाज ईशान शर्मा (Ishan Sharma) को भी बी श्रेणी में डिमोट किया जा सकता है.
सिराज-अक्षर को होगा फायदा
बताया जा रहा है कि मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) को शानदार प्रदर्शन के लिए सी श्रेणी से बी या ए में प्रामेट किया जा सकता है. अक्षर पटेल (Axar Patel) का प्रदर्शन भी पिछले साल शानदार रहा. जिसे देखते हुए उन्हें सी से बी श्रेणी में रखा जा सकता है. बीसीसीआई उमेश को सी श्रेणी में भेज सकती है. बीते साल शानदार प्रदर्शन करने वाले शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को इसका इनाम दूसरी श्रेणी में प्रमोशन के रूप में मिल सकता है. बीसीसीआई ने अपने क्रिकेटर्स को चार श्रेणी में बांटा है. ए + श्रेणी में आने वाले क्रिकेटर्स को सालाना अनुबंध के तौर पर सात करोड़ रुपये दिए जाते हैं. इसी तरह ए श्रेणी के क्रिकेटर्स को पांच और बी श्रेणी में तीन और सी में एक करोड़ रुपये सालाना देने की परंपरा है.
जल्द रिटायरमेंट की घोषणा करने का सानिया मिर्जा को अब होने लगा पछतावा, बताई ये वजह
सानिया मिर्जा ने यह ऐलान किया था कि वो साल 2022 के बाद टेनिस से रिटायरमेंट ले लेंगी. आगे वो अपने परिवार पर ध्यान देना चाहती हैं. उन्हें लगता है कि वो अभी कुछ और साल तक टेनिस खेल सकती थी.
By India.com Hindi Sports Desk
भारतीय टेनिस सनसेशन सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का ऑस्ट्रेलिया ओपन 2022 (Australia Open 2022) में हार के साथ इस टूर्नामेंट में सफर खत्म हो गया है. सानिया पहले ही यह घोषणा कर चुकी हैं कि साल 2022 उनका आखिरी सत्र होगा. ऐसे में वो अब कभी दोबारा यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी. सानिया ने यह स्वीकार किया कि उन्हें जल्द संन्यास की घोषणा करने का पछताव रहेगा. उन्हें लगता है कि वो अभी कुछ ओर समय तक टेनिस खेल सकती थी.सानिया (Sania Mirza) से पूछा गया कि यह उनका आखिरी सत्र होगा तो क्या इससे टेनिस और टूर के प्रति उनका नजरिया बदल गया है,
उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं प्रत्येक मैच में इस बारे में नहीं सोच रही थी. सच में मुझे लगता है कि मैंने बहुत जल्दी घोषणा कर दी और मुझे इस पर पछतावा हो रहा है क्योंकि अब मुझसे केवल इसी बारे में पूछा जा रहा है.’ भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ‘एक्स्ट्रा सर्व’ कार्यक्रम में बोल रही थी. सानिया के नाम पर छह ग्रैंडस्लैम खिताब हैं जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब भी शामिल हैं. हैदराबाद की रहने वाली सानिया (Sania Mirza) ने कहा कि वह मैच जीतने के लिये टेनिस खेलती है. ‘‘मैं मैच जीतने के लिये टेनिस खेल रही हूं और जब तक मैं खेलूंगी तब तक प्रत्येक मैच जीतने की कोशिश करूंगी इसलिए यह (संन्यास) ऐसी चीज नहीं है जो हमेशा मेरे दिमाग में रहती है.’’ सानिया ने कहा, ‘‘मुझे टेनिस खेलने में मजा आता है, मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया है फिर जीत मिले या हार. मेरा रवैया अब भी वैसा ही है. मैं अपना शत प्रतिशत देती हूं. कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी ऐसा नहीं होता है लेकिन मैं साल में आगे भी अपना शत प्रतिशत देना चाहती हूं और मैं यह नहीं सोचना चाहती कि साल के आखिर में क्या होने वाला है.’’
Jio का बड़ा धमाका, इस साल लॉन्च होगा सबसे सस्ता JioPhone 5G, कीमत और फीचर्स हुए लीक
JioPhone 5G को लेकर सामने आई लीक्स में इसकी कीमत से लेकर फीचर्स तक का खुलासा किया गया है. इस फोन में यूजर्स को कई दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.
By Renu Yada
Reliance Jio ने साल 2021 में JioPhone Next को बाजार में उतारा जो कि अफोर्डेबल प्राइस वाला 5G स्मार्टफोन है और इसे यूजर्स को शानदार प्रतिक्रिया भी मिल रही है. वहीं यह साल भी कंपनी के लिए (JioPhone Next Price) बेहद खास हो सकता है. क्योंकि इस साल भी कंपनी एक शानदार 5G इनेबल्ड फोन JioPhone 5G लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. (5G Smartphone in India) जिसके बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ चुकी हैं. हालांकि, कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है
क्या होगी JioPhone 5G की कीमत
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार JioPhone 5G को बाजार में अफोर्डेबल प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा. इसकी कीमत 9,000 रुपये से लेकर 12,000 रुपये के बीच हो सकती है.
JioPhone 5G में मिलेंगे शानदार फीचर्स
लेकिन एंड्राइड सेंट्रल की रिपोर्ट के अनुसार JioPhone 5G को इस साल के अंत में यानि दिसंबर तक बाजार में लॉन्च यिका जा सकता है. खास बात है कि यह दमदार फीचर्स के साथ आने वाला कंपनी का अफोर्डेबल फोन होगा. रिपोर्ट के अनुसार JioPhone 5G में यूजर्स को 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है. जो कि 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इस फोन में 6.5 इंच की एचडी+ डिस्प्ले दी जा सकती है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1600X720 पिक्सल होगा. अन्य फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग डिवाइस JioPhone 5G में 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी. इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिए जाएगी. जिसकी मदद से यूजर्स 256GB तक कर एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं. फोन में ड्यूल सिम स्लॉट और एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया जा सकता है. यह Qualcomm’s Snapdragon 480 5G चिपसेट पर पेश हो सकता है और इसमें फोटोग्राफी के लिए ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन का मेन सेंसर 13MP का होगा, जबकि सेकेंडरी सेंसर 2MP का होगा. वहीं 8MP का फ्रंट कैमरा भी दिया जा सकता है. इस फोन में यूजर्स को MyJio, JioTV, JioCinema और JioSaavan जैसी सर्विसेज मिलेंगी.