Newstrack Belgaum
BollywoodInternationalNationalOtherSports

अमित शाह की जाट नेताओं से मीटिंग, BJP सांसद के प्रस्‍ताव पर जयंत चौधरी ने दिया जवाब

अमित शाह ने दिल्‍ली में जाट नेताओं के साथ बैठक की है, बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के भाजपा के साथ आने का प्रस्ताव पर आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा, हमारी पार्टी यूपी चुनाव सपा के साथ मिलकर लड़ रही है

By India.com Hindi News Desk- नई दिल्ली

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने आज बुधवार को दिल्‍ली में बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा के आवास पर जाट नेताओं के साथ एक बैठक की है. सामाजिक भाईचारा के नाम से हुई इस सियासी बैठक में जाट समुदाय के करीब 250 से प्रबुद्ध वर्ग के लोगों से बीजेपी सीनियर नेताओं ने यूपी चुनावों के मद्देनज चर्चा की है. इस मीटिंग के बाद भाजपा के सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राष्‍ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी को भाजपा गठबंधन में आने का न्‍यौता तक दे दिया लेकिन, जयंत चौधरी ने इस प्रस्‍ताव को ठुकराते हुए कहा, मुझे आमंत्रित न करें, तुरंत उन किसानों को आमंत्र‍ित करें जिनके घरों के लोगों की मौत हो गई है. रालोद यूपी चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है. यूपी के जाट नेताओं के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक के बाद बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने कहा, “हम (रालोद प्रमुख) जयंत चौधरी का

भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को द‍िल्‍ली में वेस्‍ट यूपी के जाट नेताओं से संवाद किया.

अपने घर (भाजपा) में स्वागत करना चाहते थे, लेकिन उन्होंने गलत रास्ता चुना. जाट समुदाय के लोग उनसे बात करेंगे. उनके लिए हमारे दरवाजे हमेशा खुले हैं.” वहीं, बीजेपी सांसद परवेश वर्मा के बयान के बाद यूपी में रालोद के साथ चुनाव के बाद संभावित गठबंधन का संकेत देते हुए आरएलडी प्रमुख जयंत चौधरी ने ट्वीट किया, “मुझे आमंत्रित न करें. 700 से अधिक किसानों को आमंत्रित करें, जिनके घरों को तुम्हारे द्वारा नष्ट किया गया है” रालोद यूपी चुनाव समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर लड़ रही है. तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त किए जाने के बाद भी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में स्थितियों को भाजपा के और अनुकूल बनाने के अगले प्रयासों के तहत वरिष्ठ भाजपा नेता एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को इलाके के जाट नेताओं से संवाद किया. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शाह ने जाट नेताओं को संबोधित करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कानून व व्यवस्था में सुधार से लेकर किसानों की समस्याओं के मद्देनजर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारों की ओर से लिए गए निर्णयों का उल्लेख किया.

पश्चिमी यूपी के 71 सीटों का कैसा रहेगा गणित? ओपिनियन पोल में जानें जनता का मूड!

By India.com Hindi News Desk

त्तर प्रदेश में 10 फरवरी से 7 मार्च के बीच 7 चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) से पहले जनता का मूड भांपने के लिए Zee News ने DesignBoxed के साथ ओपिनियन पोल किया. ओपिनियन पोल के मुताबिक यूपी में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनती दिख रही है. हालांकि 2017 की तुलना में बीजेपी को सीटों का नुकसान हो सकता है. वहीं, समाजवादी पार्टी का दूसरी सबसे पार्टी बनकर उभरने का अनुमान लगाया जा रहा है. सपा को पिछले साल के मुकाबले सीटों का फायदा होता दिख रहा है. Zee News और DesignBoxed के इस सर्वे में पश्चिमी यूपी (Western UP Opinion Poll) के 14 जिलों और 71 सीटों की बात की जाए तो बीजेपी गठबंधन यानी BJP+ को 33-37 सीटें मिल सकती हैं. SP गठबंधन को भी 33-37 सीट मिल रही हैं. BSP को 2-4 सीट मिलती दिख रही है. इस बार का कांग्रेस और अन्य का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. बीजेपी को 2017 के मुकाबले यहां 15-19 सीटों का नुकसान हो सकता है. SP को 18-22 सीट का फायदा दिख रहा है. कांग्रेस को 2 सीट का नुकसान है तो BSP को 1 से 3 सीट का फायदा होता नजर आ रहा है.

2017 में पश्चिमी यूपी में किस पार्टी को कितना वोट शेयर

2017 के विधानसभा चुनाव में पश्चिमी यूपी में भारतीय जनता पार्टी का वोट शेयर 41% था. वहीं BSP को 21%, SP को 22%, कांग्रेस को 8% और अन्य के खाते में 8% वोट आया था. वहीं, इस साल की बात की जाए तो सर्वे के मुताबिक BJP+ को 36% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. यानी यहां बीजेपी को नुकसान होता नजर आ रहा है. समाजवादी पार्टी गठबंधन को 37% वोट शेयर, बीएसपी को 14% और कांग्रेस को 6% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. अन्य के खाते में यहां 7% वोट शेयर जाता दिख रहा है.

FIR Filed Against Google’s Sundar Pichai, 5 Others For Copyright Infringement On YouTube

Film director Suneel Darshan in his complaint said that Google allowed unauthorized persons to upload his film ‘Ek Haseena Thi Ek Deewana Tha’ on YouTube.

By India.com News Desk-Mumbai:

Mumbai Police on Wednesday booked Google CEO Sundar Pichai and five other company officials for Copyright Act violation.  “On directions of a court, a case has been registered against Google CEO Sundar Pichai and five other company officials for Copyright Act violation,”

Mumbai Police said a case has been registered against Google CEO Sundar Pichai.

said Mumbai police. Film director Suneel Darshan in his complaint said that Google allowed unauthorized persons to upload his film ‘Ek Haseena Thi Ek Deewana Tha’ on YouTube. Further investigation into the matter is underway.  Earlier Suneel Darshan had approached the court over the copyright issue. Hearing the matter, the Mumbai court had ordered an FIR against Sundar Pichai and five others from Google. The MIDC police in Andheri East said it has registered an FIR and started investigations into the matter. It must be noted that Suneel Darshan has made several movies in Bollywood with top actors and the last film he made was in 2017 was Ek Haseena Thi Ek Deewana Tha. The movie was uploaded on YouTube by several peopleGiving details to India Today, Suneel Darshan said he has not given the film rights to anyone and he has been fighting the battle against YouTube for many years. “I am yet to receive any response from them. I make movies and they are my property. Someone else is uploading them with billions of views, YouTube and others are earning from it. I made so many complaints but no response at all,” he said. On Tuesday, the MIDC police had filed an FIR in the matter and are now further investigating the case. As per the updates, the FIR is registered under the copyright act of 1957 under Sections 51, 63 and 69.

All religious minorities’ rights protected in Karnataka: CM Bommai

K
ARNATAKA Chief Minister Basavaraj Bommai on Wednesday asserted that the rights of all religious minorities are protected in the state. His statement came in response to an open letter to him by 34 academicians, writers and others raising concerns over “violence against religious minorities”. “We’ll protect the rights of minorities and other vulnerable sections of society,” he further told media.

K’taka records 48,905 new COVID-19 cases, 39 deaths in last 24 hrs

Karnataka reported 48,905 fresh COVID-19 infections and 39 fatalities in the past 24 hours, and the COVID-19 positivity rate of the state stood at 22.51%. Of the total new cases in Karnataka, Bengaluru Urban reported 22,427 infections. Additionally, the state recorded 41,699 recoveries on Wednesday. The total caseload in Karnataka rose to 36,54,413 and the death toll stood at 38,705.

Few BJP, JD(S) leaders want to join Cong: Ex-K’taka CM Siddaramaiah

Former Karnataka CM and senior Congress leader Siddaramaiah on Wednesday claimed a few leaders from BJP and JD(S) are in touch with him and want to join Congress. “I’ll not reveal the names. To join Congress they must have belief in our party, they must join us by accepting party leadership and they must join without any condition,” he added.

Congress may face tough fight in 16 seats: Rawat on U’khand polls

Former Uttarakhand CM and Congress leader Harish Rawat said on Wednesday that the party faces tough competition from opposition parties in 16 Assembly constituencies and has fielded senior leaders to campaign in those areas. Rawat is set to contest the upcoming polls from Ramnagar. Uttarakhand will witness single-phase polling to elect its 70-member Legislative Assembly on February 14.

Refusal of national awards has increased in past 5-6 yrs: Raut

Reacting to former West Bengal CM Buddhadeb Bhattacharjee’s rejection of Padma Bhushan award, Shiv Sena leader Sanjay Raut said refusal of national awards has increased in last 5-6 years. “There is discord in their party, can’t tell more about it,” he further said. Veteran singer Sandhya Mukherjee and eminent Tabla player Anindo Chatterjee have also rejected Padma Shri awards.

Madhya Pradesh govt to soon launch startup policy, venture fund

Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan said the state government will soon unveil a startup policy, including a venture capital fund, to promote innovative business ideas. “If we want to turn India into a $5 trillion economy, we will have to encourage startups,” Chouhan said. He added the government will consider providing guarantees to banks for granting loans to startups.

Chhattisgarh priest stabs 4 members of family for questioning rituals

A priest allegedly fed ‘prasad’ laced with sedatives to four members of a family and later stabbed them when they questioned his way of performing rituals at their home in Chhattisgarh’s Durg, police said. The priest was arrested after the four people were injured. The injured persons were taken to a hospital where one of them is critical.

Village head killed over dispute regarding panchayat poll in UP

A village head was allegedly hacked to death in Uttar Pradesh’s Bhadohi over a rivalry following the panchayat election held recently. The deceased, identified as Kanhaiya Lal Nishad, was attacked on Tuesday and his throat was slit. The victim’s nephew filed a complaint against three persons, alleging they developed a rivalry with the deceased after his victory in the election.

 नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ अमृतसर पूर्व से चुनाव लड़ेंगे शिरोमणि अकाली दलनेता बिक्रम सिंह मजीठिया

शिरोमणि अकाली दल ने पार्टी नेता विक्रम सिंह मजीठिया  को नवजोत सिंह सिद्धू  को उतारने का ऐलान किया है.
पंजाब में 20 फरवरी को एक चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव (Punjab Polls) के लिए सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने पार्टी नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को उतारने का ऐलान किया है. SAD प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने कहा कि कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ पार्टी ने बिक्रम सिंह मजीठिया को अमृतसर (पूर्व) से मैदान में उतारा है. मालूम हो कि बिक्रम मजीठिया अमृतसर जिले की मजीठा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह दोनों सीटों से चुनाव लड़ेंगे. SAD प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा कि शिरोमणि अकाली दल (SAD) के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल (Parkash Singh Badal) लंबी सीट से पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मालूम हो कि पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए पहले मतदान की तारीख 14 फरवरी रखी गई थी, जिसे बाद में 20 फरवरी कर दिया गया. मतों की गिनती 10 मार्च को होगी. एक दिन पहले ही शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने दावा किया कि अगले महीने होने वाले पंजाब चुनावों में सत्तारूढ़ कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ेगा, जबकि उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला गठबंधन 80 से अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगा. उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी को 10 से कम सीटें जीतेगी. शिरोमणि अकाली दल (SAD) बहुजन समाज पार्टी (BSP) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहा है. दोनों पार्टियों के बीच सीट बंटवारे के समझौते के मुताबिक, बसपा पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि बाकी पर शिअद लड़ेगी. बादल ने शिअद-बसपा गठबंधन के 80 से अधिक सीटें जीतने का दावा करते हुए कहा, ‘कांग्रेस पूर्ण हार की ओर बढ़ रही है. ‘आप’ दोहरे अंक को नहीं छू पाएगी.’

कांग्रेस ने यूपी चुनाव के लिए 89 और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए

कांग्रेस की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में भी पहली और दूसरी सूची की तरह महिलाओं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है

 

By India.com Hindi News Desk

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (Uttar Pradesh Assembly Elections 2022) के लिए बुधवार को 89 उम्मीदवारों (89 more candidates) की अपनी तीसरी सूची (Congress releases third list of 89 candidates) जारी की जिसमें 37 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी उम्मीदवारों की तीसरी सूची में भी पहली और दूसरी सूची की तरह महिलाओं की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत है. कांग्रेस उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 255 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जिसमें कुल 103 महिलाओं को टिकट दिया गया है. कांग्रेस की तीसरी सूची के मुताबिक, बेहट से पूनम काम्बोज, बिजनौर से अकबरी बेगम, नूरपुर से बालादेवी सैनी और हाथरस से सरोज देवी को टिकट दिया गया है. इनके अलावा कई और महिलाओं को भी उम्मीदवार बनाया गया है. इससे पहले पार्टी ने गत 20 जनवरी को 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की थी जिसमें 16 महिला उम्मीदवार शामिल थीं. इससे पहले, पार्टी ने 13 जनवरी को 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी और उसमें 50 महिलाओं को टिकट दिया गया था. कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने कुछ महीने पहले ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ अभियान की शुरुआत करते हुए घोषणा की थी कि विधानसभा चुनाव में 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिये जाएंगे.उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को और सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान सात मार्च को होगा. 10 मार्च को परिणाम घोषित होंगे.

 

Fans ecstatic after India include Kuldeep Yadav, Bishnoi for West Indies series

Fans on Twitter have been left heavily impressed by BCCI’s decision to include leg-spinner Kuldeep Yadav and Ravi Bishnoi in India’s squad for the upcoming home series against West Indies.The BCCI on Wednesday released India’s squad for the upcoming home series against West Indies. One of the biggest talking points was the inclusion of leg-spinners Kuldeep Yadav and Ravi Bishnoi and the fans on Twitter could not hold back their excitement upon reading the “good news”. While Yadav has been picked only for the ODIs, the BCCI has included Bishnoi in both teams. Rohit Sharma is back to leading the team after missing the South Africa tour due to injury. Calls for recalling Yadav and handing a chance to Ravi Bishnoi picked up heat after the collective failure of spinners in the ODI series during the ODI tour. R Ashwin and Yuzvendra Chahal barely bagged any wickets and moreover, they finished with high economy rates during the 3-0 whitewash at the hands of the Proteas.

 

ONE STEP AHEAD

Advertisement

Related posts

Kannada outfits withdraw strike call after meeting Karnataka CM

newstrack-belgaum

Assembly Election 2022 LIVE Updates: 7-phase election in UP, results for all states on March 10

newstrack-belgaum

Prayagraj demolition: Records show wife of activist is owner, paid water bill & tax

newstrack-belgaum

Leave a Comment