Newstrack Belgaum
BollywoodInternationalNationalSports

क्या आप प्रधानमंत्री बनने की ख्वाहिश रखते हैं, सवाल पर CM योगी बोले- मैं बीजेपी का…

एक इंटरव्यू में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकाक्षांओं को लेकर जवाब दिया है.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) चल रहे हैं. आज तीसरे चरण का मतदान था. कुल सात चरणों में मतदान होना है. चार चरणों का मतदान अभी बाकी है. इस बीच योगी आदित्यनाथ ने एक इंटरव्यू दिया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री बनने की महत्वाकाक्षांओं को लेकर कहा कि मैं भाजपा का साधारण सा कार्यकर्ता हूं, कभी किसी पद या कुर्सी के पीछे नहीं भागा हूं. योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिले के तिकोनिया कांड की तुलना जलियांवाला बाग से करने वाले विपक्ष पर राजनीतिक लाभ के लिए इस मामले का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रकरण में कानून अपना काम कर रहा है. योगी ने एक इंटरव्यू में दावा किया कि उन्हें गोरखपुर नगर सीट से अपने चुनाव को लेकर कोई चिंता नहीं है. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के चेहरे के तौर पर पेश किए जा रहे योगी ने समाजवादी पार्टी के नई सपा होने के दावे का मखौल उड़ाते हुए कहा कि ‘‘अपराधी और माफिया तत्वों को टिकट देकर और आतंकवादियों की मदद करके सपा ने यह साफ कर दिया है कि वह रत्ती भर भी नहीं बदली.’’ सपा अध्यक्ष अखिलेश द्वारा पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकोनिया इलाके में चार किसानों की कथित तौर पर वाहन से कुचलकर हुई मौत के मामले की तुलना जलियांवाला बाग हत्याकांड से किए जाने पर योगी ने कहा कि ‘‘कानून अपना काम कर रहा है और इसमें राज्य सरकार की कोई भूमिका नहीं है.’’ उन्होंने कहा, “उच्चतम न्यायालय इस मामले को देख रहा है और विशेष अनुसंधान दल इस पर पूरी निष्पक्षता से काम कर रहा है. राज्य सरकार का इस मामले में कोई हस्तक्षेप नहीं है.”

Sonu Sood Stopped From Visiting Poll Booths In Moga; Car Seized

Punjab Election 2022: पंजाब में जारी मतदान के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) की कार को जब्त कर लिया गया.
By Nitesh Srivastava

Punjab Election 2022: पंजाब में जारी मतदान के दौरान सोनू सूद (Sonu Sood) की कार को जब्त कर लिया गया. समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे सोनू सूद की कार (Sonu Sood’s Car) ज़ब्त कर ली गई और उन्हें वापस घर भेज दिया गया. मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने कहा कि अगर वे घर से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.बताते चलें कि सोनू सूद की बहन मालविका सूद (Malvika Sood) पंजाब के मोगा जिले में कांग्रेस की प्रत्याशी हैं और बॉलीवुड स्टार पिछले काफी दिनों से मोगा में ही हैं.

The Election Commission on Sunday stopped Bollywood actor Sonu Sood from visiting the polling booths in Moga, from where his sister is contesting election on a Congress ticket. Sonu Sood has been accused of trying to influence the voters.

Moga: The Election Commission on Sunday stopped Bollywood actor Sonu Sood from visiting the polling booths in Moga, from where his sister is contesting election on a Congress ticket. Sonu Sood has been accused of trying to influence the voters. The ECI has also impounded Sonu sood’s car to stop him from going to various boots after a complaint was lodged by Shiromani Akali Dal. According to reports, he has been asked by EC officials to remain at his place. “Sonu Sood was trying to enter a polling booth. During this, his car was confiscated and he was sent home. Action will be taken against him if he steps out of his house,” Moga District PRO Pradbhdeep Singh said. Later, Sonu Sood took to social media to allege that candidates of other parties in Moga constituency were buying votes. “The Election Commission should take immediate action regarding this,” he tweeted, tagging the state police chief besides Moga police.

सैफाई में अखिलेश ने पूरे परिवार के साथ किया मतदान, बोले BJP का पूरे प्रदेश से सफाया होगा

UP Election: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया आखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इटावा के सैफई में अपने परिवार के साथ वोट डाला.

UP Election: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया आखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इटावा के सैफई में अपने परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी डिंपल (Dimple Yadav) भी मौजूद रही. उन्होंने कहा कि भाजपा को कोई काम अच्छा नहीं करना है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी नेता झूठ बोलते हैं. इस पार्टी ने अभी तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं और बेटियां यूपी में है उन्होंने कहा कि आतंकी कोई हो उसे कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. पहले दो चरणों में सपा ने शतक लगा लिया है. इस बार भाजपा का पूरे प्रदेश से सफाया होने जा रहा है. किसान भाजपा को माफ नहीं करेगी. कहा कि गोरखपुर में मेडिकल कालेज को वो सुविधाएं क्यों नहीं दी जो पीजीआई को मिली है. बाबा मुख्यमंत्री ने कोई अच्छा काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने झूठी तस्वीरे लगाई, एअरपोर्ट में चीन की फोटो कहीं कुछ लगा देते है. यह पार्टी सबसे बड़ी झूठी है. इनके हर नेता झूठ ही बोलते हैं. इस दौरान मौजूद उनके चचरे भाई अनुराग यादव की पत्नी अभिलाषा यादव ने कहा कि अखिलेश यादव विकास पुरूष हैं. उन्होंने इतने अच्छे काम किये हैं कि उनकी सरकार बनने जा रही है. भाजपा को डबल डिजिट में आना मुश्किल है.  लालू प्रसाद यादव की बेटी और मुलायम की बहू राज लक्ष्मी ने कहा कि इस चुनाव में भाजपा का सफाया होगा. इस बार समाजवादी पार्टी सरकार बनाने जा रही है. वहां पर मौजूद परिवार के सदस्यों ने एक सुर में कहा कि भाजपा का यूपी से सफाया होने जा रहा है.इससे पहले समाजवादी पार्टी परिवार में विवाद के लम्बे अंतराल के बाद पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सदस्य प्रोफेसर राम गोपाल यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव लम्बे समय बाद एकसाथ दिखे.mरामगोपाल यादव और शिवपाल सिंह यादव ने इटावा सपा के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सैफई के अभिनव विद्यालय मतदान केन्द्र पर अपना-अपना वोट डाला. इसी दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव और प्रसप प्रमुख शिवपाल सिंह यादव की भेंट भी हो गई. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने प्रोफेसर रामगोपाल यादव के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. लम्बे समय बाद इनकी मुलाकात को लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा भी है. इनपुट- IANS

मतदान से पहले मुलायम सिंह यादव से आशीवार्द लेने पहुंचे शिवपाल यादव, कहा- गठबंधन को मिलेगी 300 से ज्यादा सीटें

समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के भाई और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी हनुमान मंदिर में दर्शन किए और फिर मुलायम सिंह यादव का आशीवार्द लेने उनके आवास पहुंचे.

UP Election: उत्तर प्रदेश में तीसरे चरण का मतदान के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री व सपा मुखिया आखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इटावा के सैफई में अपने परिवार के साथ वोट डाला. इस दौरान उनके साथ पत्नी डिंपल (Dimple Yadav) भी मौजूद रही. उन्होंने कहा कि भाजपा को कोई काम अच्छा नहीं करना है. अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सभी नेता झूठ बोलते हैं. इस पार्टी ने अभी तक कोई अच्छा काम नहीं किया है. सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं और बेटियां यूपी में है. उन्होंने कहा कि आतंकी कोई हो उसे कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. पहले दो चरणों में सपा ने शतक लगा लिया है. इस बार भाजपा का पूरे प्रदेश से सफाया होने जा रहा है. किसान भाजपा को माफ नहीं करेगी. कहा कि गोरखपुर में मेडिकल कालेज को वो सुविधाएं क्यों नहीं दी जो पीजीआई को मिली है. बाबा मुख्यमंत्री ने कोई अच्छा काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि बाबा मुख्यमंत्री ने झूठी तस्वीरे लगाई, एअरपोर्ट में चीन की फोटो कहीं कुछ लगा देते है. यह पार्टी सबसे बड़ी झूठी है. इनके हर नेता झूठ ही बोलते हैं. इस दौरान मौजूद उनके चचरे भाई अनुराग यादव की पत्नी अभिलाषा यादव ने कहा कि अखिलेश यादव विकास पुरूष हैं. उन्होंने इतने अच्छे काम किये हैं कि उनकी सरकार बनने जा रही है. भाजपा को डबल डिजिट में आना मुश्किल है.

By Nitesh Srivastava

त्तर प्रदेश में तीसरे चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है, जनता के फैसले से पहले पार्टी के उम्मीदवार अपने अपने अराध्यों के दर्शन कर आशीवार्द लेने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के भाई और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने भी हनुमान मंदिर में दर्शन किए और फिर मुलायम सिंह यादव का आशीवार्द लेने उनके आवास पहुंचे. शिवपाल के साथ उनका बेटा भी नजर आया. बताते चलें कि शिवपाल इटावा जिले की जसवंत नगर विधानसभा सीट से सपा के चुनाव चिह्न के साथ ही सियासी अखाड़े में उतरे हैं. मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) और समाजवादी पार्टी का गठबंधन राज्य में करीब 300 सीटों पर जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में जनता का रुझान ये इशारा कर रहा है कि अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनने से कोई नहीं रोक सकता है. राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी. गौर हो कि शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) 1996 से इस सीट पर विधायक चुने जा रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2017 में जब सपा को पूरे प्रदेश में सपा को 50 से भी कम सीटें मिली तब भी शिवपाल सिंह यादव को यहां से अच्छी जीत मिली थी. हालांकि 2017 के बाद शिवपाल सिंह यादव सपा से अलग हो गए थे.उन्होंने अलग पार्टी बनाई, लेकिन इस बार भी वह सपा के सिम्बल पर ही चुनाव (UP Assembly Election 2022) लड़ रहे हैं. पिछले 25 सालों में लगातार 5 बार विधायक चुने जा चुके शिवपाल सिंह यादव के लिए जसवंतनगर परंपरागत सीट रही है,

 Punjab Sees Nearly 5% Voter Turnout, UP At 8% Till 9 AM

Assembly Election 2022: The voting for the first phase of Assembly election in Punjab and the third phase in Uttar Pradesh will take place on February 20. Polling will be held on 117 Assembly seats in Punjab from 8 am to 6 pm and 59 in UP from 7 am to 6 pm.

By India.com News Desk

The voting for the first phase of the Assembly election in Punjab and the third phase in Uttar Pradesh is currently underway. Punjab will vote in all 117 assembly constituencies and UP will vote in 59 seats in the third phase of the elections on Sunday. The districts where polling is being held are Hathras, Firozabad, Etah, Kasganj, Mainpuri, Farrukhabad, Kannauj, Etawah, Auraiya, Kanpur Dehat, Kanpur Nagar, Jalaun, Jhansi, Lalitpur, Hamirpur and Mahoba. In all, three former chief ministers are in the fray from both states: Parkash Singh Badal and Captain Amarinder Singh from Punjab, as well as Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav from Uttar Pradesh. Punjab is witnessing a multi-cornered contest among the Congress, AAP, SAD-BSP, BJP-PLC-SAD (Sanyukt) and the Sanyukt Samaj Morcha, a political front of various farmer bodies. Meanwhile, in UP, the third phase will see Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav battling it out against BJP’s SP Singh Baghel for the Karhal Assembly seat. The BJP has fielded Union minister SP Singh Baghel from the seat. Polling on Sunday will also seal the fate of the Samajwadi Party chief’s uncle Shivpal Singh Yadav, who is contesting from his traditional Jaswantnagar seat. Polling in Punjab began at 8 am and will continue till 6 pm. In Uttar Pradesh, the polling will take place between 7 am and 6 pm. The counting will take place on March 10.

संजय राउत ने BJP नेता से कहा- आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं, लेकिन हम आपके ‘बाप’ हैं, इसका मतलब समझ लीजिए

अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का नाम लेते हुए कहा कि आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र है. ये मत भूलना. हम आपके बाप हैं. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है.

By India.com Hindi News Desk-मुंबई: 

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) के बीच विवाद बढ़ता जा रहा है. अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे का नाम लेते हुए कहा कि आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र है. ये मत भूलना. हम आपके बाप हैं. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है. संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे धमकी दे रहे हैं कि हमारी कुंडली उनके पास है. मैं उनसे कहूँगा कि धमकियाँ देना बंद करें. आपकी कुंडली भी हमारे पास है. आप केंद्रीय मंत्री हो सकते हैं, लेकिन ये महाराष्ट्र है. ये न भूलें. हम आपके ‘बाप’ हैं. आप अच्छी तरह से जानते हैं कि इसका क्या मतलब होता है. संजय राउत ने कहा कि धमकी न दो. हम डरेंगे नहीं. पालघर में बीजेपी नेता किरीट सोमैया से जुड़े घोटाले के दस्तावेज भी निकालें. पालघर में उनके 260 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है. यह उनके बेटे के नाम पर है, उनकी पत्नी निदेशक हैं. जांच करनी चाहिए कि उन्हें पैसे कैसे मिले. शिवसेना सांसद ने कहा कि हम महाराष्ट्र में प्रचलित आपराधिक सिंडिकेट को खत्म करेंगे. हम रोजाना एक एक्सपोज करेंगे और इसकी जानकारी देंगे. मुंबई में शुरू हुई रंगदारी की व्यवस्था का पर्दाफाश करने से नहीं कतराएंगे.

बढ़ सकती है समीर वानखेड़े की मुश्किलें, दर्ज हुई FIR, उम्र छिपाकर लाइसेंस लेने का आरोप

FIR against Sameer Wankhede: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन (Bollywood Drug Connection) मामले की जांच को लेकर सुर्खियों में आए NCB के पूर्व डायरेक्टर समीन वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं.

FIR against Sameer Wankhede: बॉलीवुड ड्रग कनेक्शन (Bollywood Drug Connection) मामले की जांच को लेकर सुर्खियों में आए NCB के पूर्व डायरेक्टर समीन वानखेड़े (Sameer Wankhede) की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं. उनके खिलाफ गलत उम्र दिखाकर बार का लाइसेंस बनवाने को लेकर FIR दर्ज की गई है. महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कोपरी पुलिस थाने में वानखेड़े पर जालसाजी और धोखाझड़ी समेत कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि वानखेड़े ने 1997 में एक रेस्त्रा और बार का लाइसेंस हासिल किया था. उस वक्त उनकी उनकी 17 साल थी, जबकि बार लाइसेंस लेने के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष होती है. राज्य के आबकारी विभाग के अधिकारी शंकर गोगावले की शिकायत पर शनिवार रात FIR दर्ज की गई थी, जिन्होंने आरोप लगाया था कि 1996-97 में वानखेड़े की उम्र 18 साल से कम थी, जब उन्होंने सद्गुरु बार के लिए लाइसेंस हासिल किया था. ठाणे के कलेक्टर ने बार का लाइसेंस रद्द करने का आदेश जारी किया है. सद्गुरु बार एंड रेस्टोरेंट का मालिकाना हक वानखेड़े परिवार के पास है. एफआईआर के अनुसार प्राथमिकी के अनुसार एनसीबी के पूर्व जोनल डायरेक्टर समझौतों की शर्तों को पूरा करने के योग्य नहीं थे लेकिन उन्होंने ठाणे स्थित सद्गुरु होटल के लिए तैयार किए गए एग्रीमेंट में खुद को वहां का प्रमुख होने का दावा किया है. बताते चलें कि एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि उनके पास नवी मुंबई में एक बार है, जिसका लाइसेंस उन्हें कम उम्र में मिला था.

ONE STEP AHEAD

UPDATING TWICE DAILY WITH 40 BREAKING NEWS

Advertisement

Related posts

Gathering of five or more people banned in Mumbai till Jan 7 amid rising COVID cases

newstrack-belgaum

No One Came to Help Moosewala After He Was Shot, Say Locals Who Responded

newstrack-belgaum

Karnataka Likely to Impose Fresh Restrictions, Issue Guidelines as COVID Clusters Rise. Major Decision in Cabinet Tomorrow

newstrack-belgaum

Leave a Comment