Sector wise expectations from the Union Budget 2022-23. Tax Slabs, MSME, Agriculture, education, MSME, startups, hospitality, infrastructure budget expectations from FM Nirmala Sitharaman.
Union Budget 2022-2023: The Union Budget is being presented at very vital period when the Indian economy is recovering from the impact of last two waves of Coronavirus and simultaneously fighting the third wave with caution, therefore at this juncture the budget should focus on reforms to fast track economic recovery. Let’s take a look at the sector wise expectations from the Union Budget 2022-23. Firstly, the Union Budget 2022 should focus on to increase public spending specially on the capital
expenditure front with the objective of boosting demand and creating jobs. Firstly, the Union Budget 2022 should focus on to increase public spending specially on the capital expenditure front with the objective of boosting demand and creating jobs. Well when the budget comes into play, the tax slabs are first thing the common people and organisations think of… In this budget, the expectation lies in the need to simplify Income Tax Law and reduce the disparity in rate structure for personal taxation in relation to Corporates and continue to address the structural/administration issues GST: On the GST front, the industry demands to reduce/rationalize the number of slabs in GST and bring down complications in the law & procedures. Healthcare: The pandemic has brought the country’s health infrastructure into sharp focus, highlighting the critical position of the public health sector and the need for increased Government spending on public health. Therefore, continued focus on the expenditure on health infrastructure is required make country ready to fight the new emerging variants of Coronavirus. Infrastructure: to boost public demand and employment, Increase in infrastructural investment in both Public and Private domain is critical
बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर हुईं कोरोना संक्रमित, खुद को किया आइसोलेट
Sadhvi Pragya Covid-19 Positive: बजट सत्र के शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है.
कोरोना के साये में कई तरह की सावधानियों के बीच आज से संसद का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के शुरू होने से महज कुछ घंटे पहले ही मध्य प्रदेश के भोपाल से लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है, भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने स्वयं ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी देते हुए अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। भोपाल से बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की कोरोना रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है. हालांकि उनमें किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं लेकिन एहतियात बरतते हुए उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया और संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की है. उन्होंने अपने
ट्विटर अकाउंट से जानकारी देते हुए बताया कि आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं डॉक्टर्स की देखरेख में हूं. उन्होंने अपील की है कि 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं वो सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आधी रात को ट्वीट करते हुए कहा, “आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं. 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें. हमें आपकी चिंता है। प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें.” दरअसल, यह दूसरा मौका है जब कोरोना के साये में देश का बजट पेश किया जा रहा है. कोरोना की इस तीसरी लहर की चपेट में इस बार संसद भी आ गई है. सत्र शुरू होने से महज 10 दिन पहले , 20 जनवरी तक संसद भवन के 875 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे.
यूपीमध्ये नियंत्रण सुटलेल्या बसने 17 वाहनांना दिली धडक, 6 जणांचा दुर्दैवी मृत्यू
देश-विदेशातील ताज्या घडामोडी, मनोरंजन, क्रीडा क्षेत्रातील ताज्या अपडेटसह महाराष्ट्रातील महत्त्वाच्या बातम्यांवर टाकूया एक नजर…
देशासह राज्यामध्ये कोरोनाची काय परिस्थिती आहेत. यासोबतच देश-विदेशातील ताज्या घडामोडी, मनोरंजन, क्रीडा क्षेत्रातील ताज्या अपडेटसह महाराष्ट्रातील महत्त्वाच्या बातम्यांवर टाकूया एक नजर
‘बायो बबल में 22 हफ्ते नहीं गुजारना चाहता हूं’, आईपीएल ऑक्शन से हटे मिशेल स्टार्क
By India.com Hindi Sports Desk
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने कहा है कि उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन के मेगा ऑक्शन से बाहर होने का विकल्प चुना क्योंकि वो बायो-बबल में और 22 हफ्ते नहीं बिताना चाहते थे शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष क्रिकेटर का खिताब जीतने वाले स्टार्क ने कहा, ‘‘मैं नीलामी में शामिल होने से बस एक ‘क्लिक’ दूर था, लेकिन मैं निजी तौर पर 22 हफ्ते और बायो-बबल में नहीं बिताना चाहता था।’’ उन्होंने ‘ईएसपीएन’ से कहा, ‘‘ऐसा समय भी आयेगा जब मैं आईपीएल में वापस जाना पसंद करूंगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए जितना हो सके उतना अधिक खेलना चाहता हूं, ये एक ऐसा फैसला है जो मैंने कुछ समय के लिए लिया है।’’ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के इस पूर्व खिलाड़ी ने अब तक
आईपीएल के केवल दो सीजन में ही भाग लिया है। उन्होंने इस दौरान 27 मैचों में 37 विकेट हासिल किए हैं। स्टार्क के लिए 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9.4 करोड़ रुपये की बोली लगायी थी लेकिन आईपीएल सीजन की शुरुआत से कुछ सप्ताह पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था इस 32 साल के खिलाड़ी ने शनिवार को कहा था कि कुछ समय पहले ही वह खेल छोड़ने की कगार पर थे। स्टार्क अपने स्तर के तेज गेंदबाज के मुताबिक विकेट नहीं ले पा रहे थे और अधिक रन लुटा रहे थे। मैदान के बाहर वो अपने पिता के कैंसर से पीड़ित होने के कारण परेशान थे। भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद भी स्टार्क टीम में अपनी जगह बचाने में सफल रहे थे लेकिन उन्होंने इस दौरान अपने पिता को इस खतरनाक बीमारी से खो दिया। ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत पुरस्कार एलन बॉर्डर मेडल जीतने के बाद स्टार्क ने कहा, ‘‘जाहिर है कि पिछला साल मैदान पर और बाहर खास तौर पर कठिन था। मैं शायद वह क्रिकेट नहीं खेल पाया जो मैं चाहता था और कुछ ऐसे भी पल आये जब मैं शायद क्रिकेट बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहता था।’’ उन्हें भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उन्होंने इस सीरीज में 40.72 की औसत से सिर्फ 11 विकेट चटकाये थे। हालांकि उन्होंने एशेज सीरीज में शानदार वापसी करते हुए 25.37 की औसत से 19 विकेट लिए थे और टीम को यादगार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
Salman congratulates Katrina on marriage with Vicky Kaushal during ‘Bigg Boss
Feeling good about my role in team: Holder on 4 wickets in 4 balls vs Eng
By India.com Hindi Sports Desk
वेस्टइंडीज की टी20 टीम का ऐलान, इंग्लैंड पर जीत दिलाने वाले इन चेहरों को मिली जगह
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 16 फरवरी से शुरू होने जा रही है. पहले दोनों देश छह फरवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगे. रविवार रात को विंडीज ने अपने घर पर इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात दी है.
वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (India vs West Indies) ने भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की कप्तानी वाली टीम को 16 फरवरी से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में उतरना है. अपने घर में इंग्लैंड को टी20 सीरीज में 3-2 से मात देने के बाद विंडीज उसी टीम के साथ भारत में टी20 सीरीज खेलेगी. छह फरवरी से वेस्टइंडीज को पहले भारत में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टी20 सीरीज के मैच 16, 18 और 20 फरवरी को खेले जाएंगे.
इंग्लैंड के 3-2 से दी मात
पोलार्ड, फैबियन एलेन, डैरेन ब्रावो, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ और हेडन वॉल्श जूनियर सीमित ओवरों की दोनों टीम में शामिल हैं. INdiशिमरोन हेटमायर को फिर से फिटनेस के आधार पर टीम में नहीं चुना गया. इस महीने के शुरू में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमन्स ने फिटनेस के प्रति हेटमायर के रवैये पर नाखुशी जाहिर की थी. मुख्य चयनकर्ता डेसमंड हेन्स ने कहा, ‘‘टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन किया और हमने इसी टीम के साथ बने रहने का फैसला किया है. उन्होंने गजब का कौशल और जज्बा दिखाया और हमें भारत में उनसे इसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद है.’’ Also Read – IND vs WI Full Schedule: जानिए कब-कब खेलें जाएंगे मुकाबले, क्या है पूरी टीम
वेस्टइंडीज की टी20 टीम (West Indies T20I Squad)
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरण (उपकप्तान), फैबियन एलन, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, शेल्डन कॉटरेल, डोमिनिक ड्रेक्स, जैसन होल्डर, शाई होप, अकील हुसैन, ब्रैंडन किंग, रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, ओडियन स्मिथ, काइल मेयर्स, हेडन वॉल्श जूनियर.
BJP workers ransack party offices to protest ticket disbursal in Manipur
Priyanka Gandhi to begin door-to-door campaign from Noida today
नौकरी से निकाले जाने से नाराज पूर्व कर्मचारियों ने डॉक्टर के 8 साल के बेटे की बेरहमी से की हत्या
नौकरी से निकाले जाने वाले युवकों ने एक डॉक्टर के 8 साल के बच्चे को पहले किडनैप किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी.
नौकरी से निकाले जाने वाले युवकों ने एक डॉक्टर के 8 साल के बच्चे को पहले किडनैप किया और फिर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी. बुलंदशहर पुलिस ने रविवार को एक डॉक्टर के बेटे का शव बरामद किया. डॉक्टर का आठ साल का बेटा पिछले दो दिनों से लापता था. पुलिस और परिवार लगातार तलाश कर रहे थे लेकिन रविवार को जब बेटे का शव मिला तो परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. देबाई की क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा ने रविवार को कहा कि बच्चे का शव छतरी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया था. डॉक्टर के दो बर्खास्त कर्मचारियों निजाम और शाहिद को शुक्रवार रात को बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उन्हीं के बयान के आधार पर बच्चे का शव बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि बच्चे के पिता ने शुक्रवार शाम को अपने बेटे के लापता होने के तुरंत बाद पुलिस को मामले की सूचना दी थी और पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुट गई थी. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के दो पूर्व कर्मचारियों को हिरासत में लिया और बच्चे के अपहरण के सिलसिले में उनकी कथित भूमिका को लेकर उनसे पूछताछ की थी.