Newstrack Belgaum
BollywoodInternationalNationalSports

Kendriya Vidyalaya Allows Muslim Women to Wear Headscarves, Adv Kamat; Hearing Underway in HC

संजय  का बड़ा बयान- भाजपा के कुछ नेता अगले कुछ दिनों में जेल में होंगे, नामों का खुलासा अगले 24 घंटे में

शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेता आने वाले चंद दिनों में जेल में होंगे.

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेता आने वाले चंद दिनों में जेल में होंगे. संजय राउत ने अभी उन नेताओं के नाम बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसका खुलासा करेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले साल नवंबर में धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे.मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेता आने वाले चंद दिनों में जेल में होंगे. संजय राउत ने अभी उन नेताओं के नाम बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसका खुलासा करेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले साल नवंबर में धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे. मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने बड़ा दावा किया है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कुछ नेता आने वाले चंद दिनों में जेल में होंगे. संजय राउत ने अभी उन नेताओं के नाम बताने से इनकार किया. उन्होंने कहा कि वह मंगलवार को मुंबई में शिवसेना मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन के दौरान इसका खुलासा करेंगे. उन्होंने यह भी दावा किया कि पिछले साल नवंबर में धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार राज्य के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख जल्दी ही जेल से बाहर आएंगे.

Three-Judge Bench of High Court to Resume Hearing at 2:30 PM

Karnataka Hijab Row:  In its interim order, the three bench judge had restrained students from wearing hijab as well as saffron shawls and any religious symbols. The court had also directed the government to reopen schools and colleges.

The full bench of the Karnataka High Court will resume hearing on the writ petitions related to the ongoing hijab controversy. The Bench of Justices Ritu Raj Awasthi, Krishna S Dixit and JM Khazi will take up the matter at 2:30 PM.  In its interim order, the three bench judge had restrained students from wearing hijab as well as saffron shawls and any religious symbols. The court had also directed the government to reopen schools and colleges. Meanwhile, the state government is expected to take a call on reopening pre-university and university colleges by evening. Education Minister B.C. Nagesh has said that schools were running peacefully across the state.Earlier in the day, schools for students of Class 9 and 10 reopened across Karnataka. In most of the schools, the Muslim students attended classes without hijab and a few institutes allowed them to attend classes wearing hijab. Police personnel has been deputed near all schools and authorities have made proper security arrangements near the premises of schools located in sensitive locations. Speaking to reporters, Home Minister Araga Jnanendra assured parents that they need not worry about their wards as all necessary steps have been taken by the education as well as the home department to maintain law and order situation. Peace meetings have been conducted by the school authorities, education department officials, district authorities as well as parents for peaceful conduct of classes without confusion. “Peace meetings have to be conducted in all places, at all schools,” the Home Minister stated. Meanwhile, Bengaluru Urban District Commissioner J. Manjunath has given orders to the authorities to check and ensure measures taken to maintain law and order situation in and around schools. Assistant Commissioner Shivanna stated that he was visiting schools as per the directions of the DC to inspect schools. “So far the situation is normal and classes are being held normally all over the city,” he stated. The school management asked students to take off their burka and hijab before entering school premises in the Nizamia school of Mysuru. The students took off their burka and hijab and went to classes in uniform. Though the students of the Government Urdu School of Jewargi in Kalaburagi district attended classes wearing hijab, the teachers informed students about the court order and asked them to remove the hijab.

 

कर्नाटक में नहीं थम रहा हिजाब विवाद, कई शहरों में स्कूलों के बाहर टीचर और अभिभावकों में हुई बहस

कर्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी कई जिलों में स्कूलों के बाहर शिक्षकों और अभिभावकों को इस विषय पर बहस करते देखा गया.

र्नाटक में शुरू हुआ हिजाब विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज भी कई जिलों में स्कूलों के बाहर शिक्षकों और अभिभावकों को इस विषय पर बहस करते देखा गया. कर्नाटक के मांड्या जिले में ऐसा ही नजारा देखने को मिला. यहां छात्रों को स्कूल में प्रवेश से पहले हिजाब उतारने के लिए कहा गया. अभिभावक ने बताया कि छात्रों को कक्षा में जाने की अनुमति देने के अनुरोध के बाद हिजाब उतार दिया जा सकता है पर वे हिजाब के साथ अनुमति नहीं दे रहे है. हिजाब का मुद्दा कर्नाटक में सड़क से सदन तक सुनाई दे रहा है. कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद के बीच आज से शुरु हो रहे विधानमंडल के सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं. बताते चलें कि राज्य विधानमंडल का दस दिवसीय सत्र 25 फरवरी तक चलेगा. कर्नाटक के बाहर भी इस मामले को लेकर राजीनिक टीका टिप्पणी का दौर जारी है.  किसान नेता राकेश टिकैत ने हिजाब विवाद पर सरकार को घेरते हुए कहा कि हिजाब पर नहीं, देश में बैंकों के हिसाब (घोटालों) पर आंदोलन करो मेरे प्यारे देशवासियों. यही हालात रहे तो देश बिकते देर नहीं लगेगी और हम ऐसा होने नहीं देंगे.वहीं दूसरी तरफ पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता सलमान खुर्शीद ने आशंका जताते हुए कहा है कि हिजाब विवाद भाजपा द्वारा नियोजित एक ‘‘बहुत ही कुटिल रणनीति’’ हो सकती है, लेकिन यह उनके ‘‘विचारों के पूर्ण दिवालियापन’’ को भी दर्शाती है. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह पिछले सात वर्षों के उनके प्रदर्शन में पूर्ण विश्वास की कमी को भी दर्शाता है. उन्होंने कहा कि मुझे यह लग रहा है कि लोग उनकी (भाजपा) चालों को अब समझने लगे हैं, जिनमें वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में भाजपा का समर्थन किया है और मुझे उम्मीद है कि इसका वास्तविक नतीजे पर प्रभाव पड़ेगा.

Students Asked to Take Off Hijab Before Entering School, Teachers Argue With Parents

The video being circulated on Twitter shows girl students who are wearing hijab stopped outside Rotary School in Mandya.

By India.com News Desk

Bengaluru: Amid uproar over the Hijab ban in educational institutions in Karnataka, a video has surfaced where girls are being asked to remove their hijabs before entering the school. This comes as high schools in Karnataka reopened on Monday after being shut from last Wednesday following untoward incidents in parts of the state over the hijab row.The video being circulated on Twitter shows girl students who are wearing hijab stopped outside Rotary School in Mandya. The parents of the girl students then come to the gate to speak to a teacher. The video proceeds to show the parents and a teacher having an argument for asking the students to take off their hijab before entering the campus.Section 144 of the Criminal Procedure Code has been imposed in sensitive areas in the districts of Udupi and Dakshina Kannada, and Bengaluru.Chief Minister Basavaraj Bommai on Sunday expressed confidence that peace and normalcy will prevail in the state.He had also said that a decision regarding reopening of Pre-University and Degree colleges will be taken after assessing the situation.The government on Friday said that the holiday announced to universities belonging to the department of Higher Education and colleges under the Department of Collegiate and Technical Education (DCTE), in the wake of the raging Hijab row, has been extended till February 16.The Karnataka High Court, in its interim order pending consideration of all petitions related to the Hijab row, had earlier requested the state government to reopen educational institutions and restrained all the students from wearing saffron shawls, scarves, Hijab and any religious flag within the classroom.On January 1, six girl students of a college in Udupi attended a press conference held by Campus Front of India (CFI) in the coastal town protesting against the college authorities denying them entry into the classroom by wearing hijab. This was four days after they requested the principal permission to wear hijabs in classes which was not allowed. Till then, students used to wear the hijab to the campus and entered the classroom after removing the scarves, the college principal Rudre Gowda had said. “The institution did not have any rule on hijab-wearing as such and since no one used to wear it to the classroom in the last 35 years. The students who came with the demand had the backing of outside forces,” Rudre Gowda had said.-PTI

नौ जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान जारी, पोलिंग बूथ के कतार में लोग

UP Election 2022 Live Updates Voting Phase 2 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड के नौ जिलों की 55 सीटों के लिए मतदान की प्रक्रिया अपने तय समय सुबह सात बजे से शुरू हो गई.

By India.com Hindi News Desk

त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिये मतदान सोमवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा. दूसरे चरण में प्रदेश के नौ जिलों सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, सम्भल, रामपुर, अमरोहा, बदायूं, बरेली तथा शाहजहांपुर की 55 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है. निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.चुनाव में 23,404 मतदेय स्थल तथा 12,544 मतदान केंद्र हैं. मतदान पर सर्तक दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा 51 सामान्य प्रेक्षक, नौ पुलिस प्रेक्षक तथा 17 व्यय प्रेक्षक तैनात किये गये हैं. इसके अलावा 1,793 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 220 जोनल मजिस्ट्रेट, 109 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 2806 सूक्ष्म पर्यवेक्षक भी तैनात किए गये हैं. दूसरे चरण में जिन क्षेत्रों के लिए मतदान हो रहा है, वहां मुसलमानों की आबादी अधिक है और इन्हें समाजवादी पार्टी (सपा) का गढ़ माना जाता है. हालांकि वर्ष 2017 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने इन 55 में से 38 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि सपा को 15 और कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. कांग्रेस और सपा ने पिछला विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ा था। सपा को जो 15 सीटें मिली थी उनमें से 10 पर मुस्लिम प्रत्याशी जीते थे.

Voting For 55 Seats Of Rohilkhand, W. UP Begins

UP Election 2022 Phase 2 Voting Live Updates: Among the prominent candidates in the fray are— jailed Samajwadi Party leader Azam Khan, Dharam Singh Saini, a Yogi Adityanath government minister who switched to SP after the polls were declared, and Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Khanna.

A total of 55 Assembly seats spread across nine districts —Saharanpur, Bijnor, Moradabad, Sambhal, Rampur, Amroha, Budaun, Bareilly, and Shahjahanpur will go to the polls in the second phase of Uttar Pradesh Assembly Election 2022 on Monday (February 14). The polling will begin at 7 am and conclude at 6 PM in the constituencies, which have a sizeable Muslim population influenced by religious leaders of the Barelvi and Deoband sects. However, this phase is considered as a litmus test for the Modi government whose policies have been targeted by the opposition parties during the high-octane campaign. In 2017, the BJP had registered victory on 38 of the total 55 seats, while the Akhilesh Yadav-led SP had won 15 and Congress 2. The SP and the Congress had contested the last Assembly election in an alliance. Among the prominent candidates in the fray are— jailed Samajwadi Party leader Azam Khan, Dharam Singh Saini, a Yogi Adityanath government minister who switched to SP after the polls were declared, and Uttar Pradesh Finance Minister Suresh Khanna. Besides, the fate of over 550 candidates will also be decided today.

नवजोत सिद्धू की बेटी राबिया सिद्धू ने कहा- जब तक पापा जीत नहीं जाते, तब तक मैं शादी नहीं करूंगी

पंजाब में वोटिंग से पहले यहां नवजोत सिंह सिद्धू  की बेटी राबिया सिद्धू भी चुनाव प्रचार के लिए उतर आई हैं.

पंजाब चुनाव चरम पर है. वोटिंग से पहले यहां नवजोत सिंह सिद्धू  की बेटी राबिया सिद्धू भी चुनाव प्रचार के लिए उतर आई हैं. चुनाव प्रचार के दौरान राबिया सिद्धू ने बयान दिया है. पंजाब में कांग्रेस (Congress) का सीएम पद का चेहरा न बनाये जाने के सवाल पर राबिया ने कहा कि ‘मेरे पास सच्चाई की राह पर चल रहे हैं, इसलिए उन्हें आगे बढ़ने में मुश्किलें आ ही रही हैं.’ राबिया ने यहां तक कहा कि जब तक मेरे पापा जीत नहीं जाते, तब तक वह शादी नहीं करेंगे. बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव मैदान में उतरे हैं. यहां चुनाव प्रचार करने पहुंचीं राबिया सिद्धू ने दावा किया कि चन्नी के खाते में 133 करोड़ रुपए हैं. राबिया ने कहा कि मेरे पापा ईमानदार हैं और सच के साथ खड़े हैं.राबिया ने कहा कि हाईकमान की क्या कुछ मजबूरी थी. जो सीएम फेस नहीं बनाया, लेकिन ईमानदार आदमी को ज्यादा दिन रोका नहीं जा सकता है. मेरे पापा काफी समय से पंजाब की बेहतरी के लिए काम कर रहे हैं, उनका सम्मान किया जाना चाहिए. ये लड़ाई सच और झूठ के बीच है.

अमृतसर पहुंचे अरविंद केजरीवाल का BJP पर तंज, कहा- 5 से ज्यादा सीटें आना मुश्किल,

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अमृतसर में रोड शो किया.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने अमृतसर में रोड शो किया. पंजाब चुनावों को लेकर उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी और कांग्रेस को निशाने पर लिया. सबसे पहले उन्होंने राज्य के मुखिया चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjeet Singh Channi) पर हमला बोलते हुए कहा कि चन्नी साहब 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं, हमने दोनों सीटों पर तीन बार सर्वे कराया चन्नी साहब दोनों सीटों पर हार रहे हैं. केजरीवाल के अनुसार, चमकौर साहिब में AAP 52% और चन्नी साहब 35% पर हैं, भदौर से AAP 48% और चन्नी साहब 30% पर हैं.इस मौके पर केजरीवाल ने सवाल उठाते हुए पूछा कि ED चन्नी साहब को गिरफ़्तार क्यों नहीं कर रहा है? उन्होंने कहा कि ED के अंदर उनके भांजे ने ये कबूल किया है कि ये पैसा चरणजीत सिंह चन्नी का है. वहीं उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं लगता कि भाजपा की 5 से ज़्यादा सीटें आएंगी. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने कांग्रेस पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि कांग्रेस पार्टी सर्कस बन गई है, आपस में लड़ाईयां हो रही हैं. जो लोग आपस में मिलकर नहीं चल सकते वो पंजाब को क्या देंगे.दूसरी तरफ नवजोत सिंह सिद्धू भी अमृतसर ने एनआरआई वर्ग के साथ बातचीत में कहा कि राज्य में इस बार के चुनाव सिर्फ जीतने के लिए नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए लड़ रहे हैं. बताते चलें कि पंजाब की सभी 117 सीटों पर कल (20 फरवरी) को मतदान होंगे.

Goa Election 2022

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के तहत सोमवार 14 फरवरी को सभी 40 सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है. राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. गोवा में प्रति बूथ पात्र मतदाताओं की औसत संख्या 672 है, जो देश में सबसे कम है.

गोवा विधानसभा चुनाव (Goa Assembly Election 2022) के तहत सोमवार 14 फरवरी को सभी 40 सीटों पर एक साथ मतदान हो रहा है. राज्य की 40 विधानसभा सीटों के लिए 301 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. परंपरागत रूप से गोवा में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच सीधा मुकाबला रहता है. लेकिन इस बार यह मुकाबला बहुकोणीय दिख रहा है. भाजपा कांग्रेस के अलावा आम आदमी पार्टी (AAP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और कई अन्य पार्टियां भी अपनी छाप छोड़ने को तैयार हैं. चुनाव से एक दिन पहले ही एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 (Covid19) रोकथाम के लिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर दस्ताने उपलब्ध कराए जाएंगे. यही नहीं महिला मतदाताओं की सुविधा के लिए पूरे राज्य में 100 से ज्यादा महिला मतदान केंद्र बनाए गए हैं. राज्य में चुनावों पर निगरानी के लिए 81 उड़न दस्ते सक्रिय गोवा विधानसभा चुनाव में प्रमुख उम्मीदारों की बात करें तो इनमें मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant), विपक्ष के नेता दिगंबर कामत (Digambar Kamat), पूर्व मुख्यमंत्री चर्चिल अलेमाओ (टीएमसी), रवि नाइक (बीजेजी), लक्ष्मीकांत पारसेकर (Laxmikant Parsekar), पूर्व उप मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई (जीएफपी) सुदीन धवलीकर (एमजीपी), पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर और आप के मुख्यमंत्री चेहरा अमित पालेकर शामिल हैं. गोवा में कुल 11 लाख से ज्यादा मतदाता हैं जो आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

उत्तर प्रदेश की हॉट सीट बन गई है देवबंद विधानसभा सीट, जानें- क्या कहते हैं समीकरण

Deoband Assembly Constituency: देवबंद उत्तर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) के उन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां मुस्लिम आबादी काफी है. यहां एक प्रसिद्ध मुस्लिम मदरसा (Deoband Madarsa) भी है.

 

 त्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों (UP Assembly Election 2022) में कुछ सीटों पर मुकाबला बेहद रोचक माना जा रहा है, राजनीति के जानकार इसे हॉट सीट की संज्ञा दे रहे हैं, इसी फेरहिस्त में सहारनपुर जिले की देवबंद विधानसभा सीट (Deoband Assembly Seat) भी आती है, देवबंद उत्तर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले (Saharanpur District) के उन पांच निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है, जहां मुस्लिम आबादी काफी है. यहां एक प्रसिद्ध मुस्लिम मदरसा (Deoband Madarsa) भी है, पिछले दिनों देवबंद उस समय सुर्खियों में आया था. जब इस सीट का नाम देवबंद से बदलकर ‘देववृंद’ करने की वकालत की गई थी. चुनाव आयोग द्वारा जारी जानकारी के अनुसार देवबंद में 14 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को नतीजों का ऐलान किया जाएगा.

चुनावी इतिहास

इस सीट का चुनावी इतिहास किसी एक पार्टी के पक्ष में नहीं जाता है, 2017 के चुनावों में इस सीट पर बृजेश रावत को सफलता मिली थी तो वहीं सपा के माजिद अली उपविजेता रहे थे, दोनों के बीच 29 हजार से ज्यादा वोटों का अंतर था. वहीं 2012 के विधानसभा चुनावों में सपा के राजेंद्र सिंह राणा ने करीब 3 हजार वोटों के अंतर से बीएसपी को हरा दिया था. जबकि 2007 में बीएसपी के मनोज चौधरी ने बीजेपी के शशिबाला पुंडीर को 17 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया था.

 

गजवा-ए-हिंद का सपना देखने वाले जान लें कि यह PM Modi के नेतृत्व वाला नया भारत है- योगी आदित्यनाथ

विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है. वहीं 10 जनवरी यानी चुनाव की घोषणा के बाद एक बार फिर दंगाइयों पर लगाम लगाने की बात बोल चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने गजवा-ए- हिंद जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी है.

By Avinash Rai

त्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर 14 फरवरी को दूसरे चरण की वोटिंग प्रक्रिया जारी है. इस बीच योगी आदित्यनाथ आज न्यूज एजेंसी ANI को साक्षात्कार देने वाले हैं. ऐसे में योगी आदित्यनाथ राज्य की गितिविधियों, चुनाव व कई अन्य अहम मुद्दों पर बात करेंगे. विधानसभा चुनाव को लेकर योगी आदित्यनाथ कई बार कह चुके हैं कि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूर्ण बहुमत से बनने वाली है. वहीं 10 जनवरी यानी चुनाव की घोषणा के बाद एक बार फिर दंगाइयों पर लगाम लगाने की बात बोल चुके हैं. योगी आदित्यनाथ ने गजवा-ए- हिंद जैसे मुद्दे पर अपनी बात रखी है.

BJP will secure over 300 seats in UP Assembly, it’s 80 vs 20 election: CM Yogi

UP CM Yogi Adityanath said the BJP will win the state Assembly polls by securing over 300 seats. “Under PM’s leadership and with public blessings, the double-engine government will return to power in UP,” he added. This election has moved towards “80 versus 20”, wherein 80% are those who back progress while 20% of people oppose everything, CM Yogi stated.

ONE STEP AHEAD

UPDATING TWICE DAILY WITH 40 BREAKING NEWS STORIES

Advertisement

Related posts

A tale of Navi Mumbai siblings who crossed Ukraine border

newstrack-belgaum

मुंबई में आज 85 पैसे महंगा हुआ पेट्रोल

newstrack-belgaum

India Records Academy Certifies World Record title to Varanasi District Administration for Most Participants in a Quiz Contest at Multiple Locations

cradmin

Leave a Comment